मौसम विभाग की चेतावनी के चलते हरिद्वार जिले में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय का 24 अगस्त को भी अवकाश रहेगा

हरिद्वार ।   भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के ईमेल संदेश दिनांक 22.08.2023 समय 14:00 बजे दिनांक 22-26 अगस्त, 2023 तक अगले 5 दिनों हेतु जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 24.08.2023 को जनपद हरिद्वार हेतु जारी ऑरेज अलर्ट के तहत कहीं-कहीं पर अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी तथा गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के दृष्टिगत छात्र – छात्राओं की जीवन सुरक्षा को मध्येनजर रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों सहित समस्त आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाडी केन्द्र में दिनांक 24.08.2023 (बृहस्पतिवार) को अवकाश घोषित किया जाता है । ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षाएं संचालित है, वह अपने समयानुसार यथावत संचालित किये जायेंगे । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा । आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालयों में यदि प्रबन्धन / प्रधानाचार्य की लापरवाही से कोई घटना घटती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के सुसंगत धाराओं के अधीन उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *