शाहरुख खान के बेटे आर्यन को एनसीबी ने किया गिरफ्तार,
रेव पार्टी में था शामिल, अलग-अलग जगहों पर छुपा कर ला रहे थे ड्रग्स
मुंबई । शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने रेव पार्टी में रेड के दौरान हिरासत में लिया था। वहीं, अब खबरें आ रही हैं अधिकारियों ने पूछताछ के बाद आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई-गोवा क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से जुड़े ड्रग्स केस में 8 लोगों को डीटेन किया गया था। जिसमें से आर्यन खान के अलावा 2 और लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। दरअसल, मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज पर रेव पार्टी को लेकर एनसीबी के अधिकारियों को एक बड़ी टिप मिली थी। जिसके आधार पर NCB ने ऑपरेशन चलाया। रेड के दौरान 8 लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें 2 महिलाएं शामिल थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है क्रूज पर मौजूद लोगों के बीच एनसीबी के अधिकारी पैसेंजर बनकर पहुंचे थे, जहां पर उन्हें पता चला कि रेव पार्टी में लोग अलग-अलग जगहों पर ड्रग्स छुपा कर ला रहे थे। इस केस में मीडिया रिपोर्ट्स में आर्यन खान के फोन से कई बड़ी डीटेल मिलने की जानकारी सामने आ रही है।