नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य शुरू कराया, कहा 2021 में पालिका को अंधेरा मुक्त व कूड़ा मुक्त क्षेत्र बना दिया जाएगा, इस ओर तेजी से कार्य किए जा रहे
शिवालिक नगर । 2021 में शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र को अंधेरा मुक्त एवं कूड़ा मुक्त क्षेत्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने हाई मास्ट लाइट लगाने के कार्य की शुरुआत की। आज राजीव शर्मा ने नारियल फोड़कर अटल वाटिका, चिन्मय डिग्री कॉलेज के सामने तथा फेस 3 समुदायिक केंद्र के सामने 50 फीट की हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य शुरू किया अध्यक्ष ।राजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र में 50 हाई मास्ट लाइट महत्वपूर्ण चौराहों व तिराहो पर लगवाई जाएगी। शर्मा ने कहा कि इस वर्ष प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त कर हर गली ,चौराहों ,पार्कों को पूरी तरह रोशन कर दिया जाएगा।इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत व त्रिभुवन नारायण, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, शिवालिकनगर व्यापार मंडल सुनील शर्मा , व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बिश्नोई, सभासद पंकज चौहान ,सुमन शर्मा ,हरिओम चौहान ,अजय मलिक, अरुण पंडित, अजय अरोड़ा, दीपक नौटियाल, राजेश बालियान,आशीष रस्तोगी, रविंद्र उनियाल, पवन शर्मा, गौरव गुर्जर, सोनू सैनी, अवधेश राय, राजेश चौधरी, सुनील, सूजाराम, सोनाराम, शंकर आदि मौजूद रहे।