सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया, मैच में लगे सबसे ज्यादा सिक्स

 

खेल समाचार । आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। हैदराबाद ने यह मैच 31 रन से जीत लिया।
इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के 11 साल पुराना रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 278 रन का लक्ष्य दिया। बता दें कि आरसीबी ने साल 2013 में 263 रन का स्कोर बनाया थो, जो अभी तक आईपीएल के इतिहास का किसी टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर रहा था। हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 80 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 246 रन ही बना सकी। तिलक वर्मा ने 64 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में 38 सिक्स लगे। 18 हैदराबाद तो 20 सिक्स मुंबई की तरफ से लगे।
अगर बात करें हैदराबाद और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक 22 मैच खेले गए है, जिसमें 10 मैचों में हैदराबाद और मुंबई ने 12 मैच में जीत मिली।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *