आदर्श नगर की डिजिटल रामलीला में ताड़का वध व सीता स्वयंवर लीला का मंचन, रामलीला देखने उमड़ी भीड़
रुड़की । देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा आदर्श नगर स्थित सेलिब्रेशन हॉल में रामलीला शुरू हो चुकी है।आज दूसरे दिन के अथिति रहे डॉ. प्रवीण गोठी। इस मौके पर डॉक्टर गोठी ने रामभक्तो को सम्भोदित करते हुए बताया के हमें हमेशा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का चरित्र को ध्यान में रखते हुए समाज के हर वर्ग को साथ लेके आगे बढ़ने की आवश्यकता है इसे से संतान धर्म का प्रचार ओर देश में सदभावना ओर रिश्तो के प्रेम महत्व का सेंदेश सब तक जाएगा । इससे पहले अतिथियों द्वारा श्री गणेश पूजन व रामायण जी की आरती कर लीला मंचन का आनंद लिया। इस मौके पर देवभूमि आदर्श सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला मंत्री सचिन कश्यप व सोसायटी अध्यक्ष चौधरी आदित्य तोमर ने रामलीला को भारत की प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा कि सभी रामभक्त बहुत उत्साहित है और मंचन का आनंद ले रहे है। मंच का संचालन नवीन सैनी , सचिन कश्यप ने संयुक्त रूप से किया। मंचन में आज दूसरे दिन श्री राम जी के द्वारा तड़का वध था सीता सुवयंवर में बाण तोड़ा गया व श्री राम ओर माता सीता का विवाह हुआ। इस अवसर कोषाध्यक्ष सचिन नामदेव, संयम वर्मा देवभूमि आदर्श सोसाइटी पद अधिकारी कमल भाटी,राज कश्यप,विपिन सैनी,प्रदीप चौहान,संयम,शुलभ शर्मा, मोंटू सैनी, सुनील, अंकित सिंगल, पुनीत धीमन,सुभाष कश्यप , तरुण कश्यप ,राकेश यादव ,विनय आदि उपस्थित रहे।