महिला द्वारा पैर छूने पर गुस्से से तमतमाए मंत्री जी, सबके सामने जड़ दिया थप्पड़
नई दिल्ली । कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इस बार इसकी वजह सरकार में मंत्री वी. सोमन्ना हैं। जानकारी के मुताबिक, भरी सभा में मंत्री जी ने एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया। महिला को दोष सिर्फ इतना था कि वह अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, मामला शनिवार शाम कर्नाटक के चामराजनगर जिले का है। यहां के गुंडलुपेट तालुका में एक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इस दौरान एक महिला जमीन का मालिकाना हक दिलाने की फरियाद लेकर मंत्रीजी के पास पहुंच गई। बताया जा रहा है कि महिला जैसे ही मंत्री जी के पास पहुंची, उसने उनके पैर छू लिए। इस बात से मंत्री जी गुस्से में लाल हो गए और उन्होंने उसको थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोग भी असहज हो गए और महिला भी असहज हो गए। हालांकि, इसके बावजूद महिला अपनी समस्या के लिए मंत्री जी से फरियाद लगाती रही।