ग्रामीण अंचल के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं: सुबोध राकेश, एमपीएल किक्रेट टूर्नामेंट का समापन, हुई चौके- छक्कों की बारिश
भगवानपुर । क्षेत्र के मानकमजरा गांव में चल रहे एमपीएल किक्रेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है। समापन पर भाजपा नेता सुबोध राकेश ने विजय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण अंचल के युवा आज खेल में भविष्य बना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता सुबोध राकेश ने गुरु ज्ञान कैरियर एकेडमी में दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल भी महत्वपूर्ण है। खेल से शरीर स्वस्थ्य व मन भी प्रसन्न रहता है। आज के माहौल में बच्चों पर पढ़ाई का बोझ ज्यादा है। इसलिए अभिभावक को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे खेले।