साप्ताहिक बंदी समाप्त किए जाने का व्यापारियों ने किया स्वागत, व्यापारी हितों के अनुरूप है प्रशासन का निर्णय: धर्मेन्द्र विश्नोई

हरिद्वार । साप्ताहिक बंदी समाप्त किए जाने के प्रशासन के फैसले का व्यापारियों ने स्वागत किया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नाई ने शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल से ही व्यापारी मंदी का सामना कर रहा है। केंद्र एवं राज्य की गाइड लाईन के चलते काफी समय से बाजारों पर साप्ताहिक बंदी लागू की गयी थी। लेकिन व्यापारियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। व्यापार में घाटा झेल रहे व्यापारी साप्ताहिक बंदी को भी नहीं झेल पा रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति अब धीरे धीरे सामान्य हो रही है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से सभी पाबंदियां हटायी जा रही हैं। मंगलवार को शिवालिक नगर व्यापार मण्डल की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा को ज्ञापन देकर साप्ताहिक बंदी समाप्त कराने में सहयोग की मांग की गयी थी। पालिका अध्यक्ष की तत्परता के चलते प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी समाप्त कर व्यापारी हितों के अनुरूप निर्णय लिया है। जिसके लिए पालिका अध्यक्ष व जिला अधिकारी बधाई के पात्र हैं। तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि साप्ताहिक बंदी समाप्त होने से काफी समय से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि लगातार भूमिगत बिजली कनेक्शन के चलते आए बिजली गुल रहने से व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उस पर साप्ताहिक बंदी व्यापारियों की समस्या को ओर बढ़ा रही थी। प्रशासन के फैसले के बाद अब निश्चित तौर पर व्यापार को फायदा मिलेगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने जिला प्रशासन के फैसले पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुंभ के समय यह निर्णय अवश्य ही व्यापारियों के लिए हितकारी सिद्ध होगा। काफी समय से व्यापारी मंदी की मार झेल रहे थे। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं होने से व्यापार पर विपरीत असर पड़ रहा था। साप्ताहिक बंदी समाप्त कराने में शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा की भूमिका बेहद प्रशंसनीय है। साप्ताहिक बंदी समाप्त होने पर आभार जताने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष रस्तोगी, हिमांशु अहलावत, महामंत्री राजीव चैहान, देवेंद्र चैहान, अमित भट्ट, जान मोहम्मद अंसारी, रामराज चैहान, रतिभान सैनी, उपाध्यक्ष विकास बाली, शिवनरेश शर्मा, अवधेश, संदीप, अनिल रावत, तनुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सचिव विनोद शर्मा, अजय अरोड़ा, प्रदीप कुमार, मनदीप सिंह बग्गा, महेश चैहान, राकेश शर्मा, अमित चांदना, सुनील कुमार, राजेश चैधरी, शंकर, सज्जाराम, सुरजाराम, सोनाराम आदि व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share