भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते बेरोजगारी चरम पर: डाॅ संजय पालीवाल, खेलपुर गांव में दर्जनों युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
भगवानपुर। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा है कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते बेरोजगारी चरम पर है। युवाओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा भाजपा सरकारें युवाओं को रोजगार दिलाने में पूरी तरह से असफल रही है। बुधवार को मानव एकता संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की हैं। महासचिव डाॅ संजय पालीवाल ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को उत्तराखण्ड और भगवानपुर में मजबूत करने का कार्य करेंगे। कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार जिन मुद्दों पर सत्ता में आई उनकी अनदेखी कर रही है। पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल के बाद भी सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। मानव एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूहैल ने कहा कि कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर आज दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस की शपथ ली। वह मजबूती के साथ कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता सत्येंद्र शर्मा, मास्टर रियायत एडवोकेट राजेंद्र चौधरी, जितेंद्र पंवार, मानव एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अज्जू गाड़ा, शोएब, ऊवेश, आकिब, महताब, अशीफ, राशिद, अजीम, हसीफ आदि मौजूद रहे।