उत्तराखंड तेजी से तरक्की कर रहा है: डॉ निशंक, शिवालिक नगर के नवोदय नगर का श्री देव सुमन पार्क क्षेत्रवासियों को समर्पित किया गया

हरिद्वार। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर नवोदय नगर में श्री देव सुमन पार्क का लोकार्पण कर क्षेत्र वासियों को समर्पित किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत कर आभार प्रकट किया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पर्वतीय बंधु समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी के साथ प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि डॉ निशंक ने प्रदेश के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें यह प्रदेश अटल जी ने दिया है और मोदी जी इस प्रदेश को संवार रहे हैं लगातार हमारा प्रदेश मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है और आने वाले वर्षों में पूरे देश में हमारे प्रदेश की एक अलग ही पहचान होगी और हमारा प्रदेश पूरे देश में सबसे अव्वल प्रदेश होगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा लगातार क्षेत्र में विकास कर रहे उनके नेतृत्व में नगर पालिका स्वच्छता में लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रही जिसके लिए उनको और आप सभी को बधाई। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी जगह विकास से अछूती ना रहे। क्षेत्र के सभी पार्कों का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है और जो पार्क रह गए हैं उनका भी जल्द सौन्दर्यकरण किया जाएगा। क्षेत्र में कई सड़कों व नालीयों का निर्माण कार्य जारी है डेंगू के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव के साथ साथ निवासियों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है उन्होंने बताया कि पार्क में अत्याधुनिक ओपन जिम ,सोलर लाइटे ,हाई मास्क लाइटे, बैंच ,झूले सहित सभी सुविधाओं से युक्त इस पार्क से नवोदय नगर क्षेत्र के हजारों निवासियों को सभी सुविधा व्यायाम, योग मेडिटेशन, खेलकूद आदि के लिए मिलेगी ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल , सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीता चमोली ,मन्नू रावत,मंजू नोटियाल ,अध्यक्ष महावीर सिंह गोसाई , देशराज पैन्यूली ,बलवंत सिंह रावत, देवेंद्र प्रसाद ,जितेंद्र सिंह रावत ,दीपक नौटियाल, राजेंद्र चौहान ,सान सिंह रावत, मणिराम भट्ट , सुधांशु कोटनाला श्री राम कृष्ण , महावीर रावत रंजीत बिष्ट, नरोतम सिंह, रतनमणि भट्ट, सुदामा प्रसाद ,मान सिंह रावत ,गिरीशचंद्र , समाजसेवी अवनीश मिश्रा, अशोक शर्मा , सुनील कौशिक , अवधेश राय , मदनेश मिश्रा , भानु प्रताप, प्रदीप चंदेल, श्रीमती दुर्गेश यादव , सचिन त्यागी , वतन वर्मा ,श्रीमती दीपा जोशी , रंजना धोंडियाल , पवन सैनी , अंशुल शर्मा , वेदांत , विशाल , वसंत , आशीष , नवीन भट्ट , आर्यन , अंकुश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *