उत्तराखंड में एक फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश के आसार
देहरादून । उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक एक बार फिर ठंड सताएगी। मौसम विभाग के मुताबिक 11 मार्च तक उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 12-13 मार्च को प्रदेशभर में हल्की बारिश और पर्वतीय इलाकों में भी हल्की बर्फबारी की संभावना हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. पिथौरागढ़. तथा बागेश्वर. जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है। 3500 हजार या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बहुत हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।