हिजाब पहनकर मतदान करने पहुंची महिला को लेकर हंगामा, बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता ने जताई आपत्ति
चेन्नई । तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनावों के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए रैंप भी बनाए गए हैं। गौरतलब है कि एक फेज में होने वाले इन चुनाव को राज्य में 11 साल बाद कराया जा रहा है। तमिलनाडु के 38 जिलों के शहरी क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग वेब स्ट्रीमिंग और सीसीटीवी कैमरे के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहा है और सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब एक लाख कर्मियों को तैनात किया गया है। प्राधिकारियों ने बताया कि रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गयी है। नगर निगमों, नगरपालिकाओं और शहर पंचायतों समेत 648 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड सदस्यों के 12,607 पदों के लिए 57,778 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और 31,000 से अधिक मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है लेकिन आखिरी का एक घंटा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के मतदान के लिए सुरक्षित किया गया है। सत्तारूढ़ द्रमुक और उसके सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। मदुरै के एक मतदान केंद्र पर हिजाब पहनकर मतदान के लिए पहुंची महिला मतदाता को लेकर काफी हंगामा हुआ। भाजपा बूथ समिति के एक सदस्य ने महिला के मतदान पर आपत्ति जताई और उसे हिजाब उतारने के लिए कहा, जिसके बाद डीएमके और एआईएडीएमके के सदस्यों ने उसका विरोध किया। बाद में पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और भाजपा कार्यकर्ता को बूथ से बाहर ले जाया गया।