स्वदेशी उत्पाद के बढ़ावे, निर्बल वर्ग के सशक्तिकरण के लिए मेला पूर्ण सार्थक: प्रांत प्रचारक युद्धवीर, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्वागत
शिवालिक नगर। पीएम मोदी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत के तहत सेक्टर 4 भेल में लगाए गए स्वदेशी दीपावली मेले में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर मुख्य अतिथि के रूप में अवलोकनार्थ आए, उनका स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया। प्रांत प्रचारक युद्धवीर ने स्थानीय उत्पाद, स्वदेशी बिजली उपकरण, झालरें एवं ग्रामीण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। युद्धवीर ने कहा कि स्वदेशी उत्पाद के बढ़ावे, निर्बल वर्ग के सशक्तिकरण के लिए यह मेला पूर्ण सार्थक है। युद्धवीर ने कहा हस्त कारीगरों को पूर्णतः निशुल्क स्टॉल देकर नगर पालिका शिवालिकनगर एवं जिला प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है। मेले में भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद रीना तोमर, धर्मेंद्र बिश्नोई, अरुण पंडित, राजेश बालियान, दीपक, अश्वनी शर्मा आदि ने प्रांत प्रचारक युद्धववीर का स्वागत किया।