भाजपा सदैव किसानों और मजदूरों की हितैषी रही, कुछ लोग भ्रमित कर बरगलाने का काम कर रहे: सुरेश राठौर
रुड़की । भाजपा सदैव किसानों और मजदूरों की हितैषी रही है, लेकिन आज कुछ लोग उन्हे भ्रमित कर बरगलाने का काम कर रहे हैं। उक्त बात ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने रुड़की में बैठक के दौरान कही। उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले की निन्दा की। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश शर्मा के कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि भाजपा गरीब मजदूर और किसानों की सच्ची हितैषी है।भाजपा की केन्द्र सरकार ने सैकड़ों योजनाएं इनके उत्थान के लिए चलाई इसके साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि कृषि बिल पूरी तरह से किसानों के पक्ष में और उनके उत्थान का कार्य करेगा। लेकिन आज कुछ लोग स्वार्थ की राजनिति के लिए किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की। पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकारों की हजारों योजनाओं को जन जन तक पंहुचाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर पूर्व सभासद सुधीर जाटव, मुकेश यादव, राहुल शर्मा, मोदीमल तेगवाल, राकेश धीमान,अमित गुर्जर, किशोर आदि लोग मौजूद रहे।