खड़े डंपर में बाइक की टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत, लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
लक्सर । लक्सर हरिद्वार रोड़ पर दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए और बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनो युवक निकट के ही लक्सर गाँव के निवासी बताये जा रही है। मामला लक्सर-हरिद्वार रोड स्थित युवराज पैलेस के सामने का है जहाँ सड़क किनारे खड़े खराब डंपर में पीछे आ रही मोटरसाइकिल टकरा गई। बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा एक स्थानीय चिकित्सक के यहां ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे युवक की भी थोड़ी देर बाद मौत हो गई।लक्सर के एस एस आई नीतीश शर्मा ने बताया कि हरिद्वार रोड पर युवराज बैंकट हॉल के निकट एक खराब खड़े डंपर में पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें तुरंत निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां दोनों की मौत हो गई।