21 मार्च को होंगे प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चुनाव, जेएम ने दी चुनाव की अनुमति
रुड़की । प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के रुड़की नगर इकाई के चुनाव 21 मार्च को होंगे। प्रतिनिधिमंडल पदाधिकारियों ने जेएम से मिलकर चुनाव के लिए अनुमति मांगी। जेएम ने चुनाव की अनुमति दे दी है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की रुड़की इकाई के चुनाव लंबे समय से टल रहे हैं। पहले कोरोना के कारण चुनाव टले। उसके बाद नामांकन प्रक्रिया के बाद संगठन में विवाद की स्थिति बन गई थी। अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष तीन पदों के लिए जनवरी में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी। तीनों पदों के लिए नामांकन करने के बाद सात फरवरी को मतदान होना था। लेकिन उससे पहले ही विवाद हो गया। कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई है। इसको लेकर संगठन में दो फाड़ की स्थिति बन गई। कुछ सदस्यों ने अलग से संगठन बनाने की बात भी कही।
जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठाए। मामले में शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल से की गई थी। जेएम ने दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया। आपत्तियों के निस्तारण के लिए जेएम ने पंद्रह दिन तक चुनाव को स्थगित करने को कहा। बुधवार को चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल, जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा, जिला महामंत्री विश्तोष सिंह ने जेएम नमामि बंसल से मुलाकात कर पत्र सौंपा। पत्र में बताया गया कि सात फरवरी को होने वाले चुनाव स्थगित हो गए थे। चुनाव संचालन समिति ने छह से दस फरवरी तक चुनाव को लेकर आपत्तियां ली। मतदाता सूची भी संशोधित कर तैयार कर ली गई है। जेएम कार्यालय से जो आपत्ति मिली थी वह भी निस्तारित कर दी गई है। चुनाव को पारदर्शिता से संपन्न कराने का उददेश्य है। चुनाव 21 मार्च को कराने की अनुमति देने की मांग की गई। जेएम ने बताया कि चुनाव के लिए अनुमति दे दी गई है।