मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को हरिद्वार में करेंगे नेत्र कुंभ का उद्घाटन, श्रद्धालु, तीर्थयात्री एवं जरूरतमंद लोगों का किया जाएगा नेत्र प्रशिक्षण

हरिद्वार । सक्षम द्वारा आयोजित किए जा रहे नेत्र कुंभ का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत करेंगे। ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किए जा रहे उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, हंस फाउण्डेशन के अध्यक्ष भोले जी महाराज एवं माता मंगला, देव संस्कृति विवि के प्रति कुलपति डा.चिन्मय पंडया, कैबिनेट मंत्री डा.सतीश मीणा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.दयाल सिंह पवार करेंगे। प्रैसवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए सक्षम के प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया कि नेत्र कुंभ के माध्यम से महाकुंभ में पहुंचने वाले तमाम श्रद्धालु जन, तीर्थयात्री एवं जरूरतमंद लोगों का नेत्र प्रशिक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया इस दौरान किसी भी श्रद्धालु की आंखों को यदि सर्जरी की आवश्यकता होगी तो सर्जरी के लिए उसे उसी के निकटवर्ती राज्य के अस्पताल को हस्तान्तरित करा जाएगा। प्रैसवार्ता में सक्षम के संरक्षक डा.ललित मोहन उपरेती, सक्षम के हरिद्वार जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share