भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को वितरित किए मास्क व सैनिटाइजर, जताया आभार, कहा अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे है योद्धा
हरिद्वार । भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी और जिला मंत्री अनामिका शर्मा ने कोरोना योद्धाओं को मास्क सैनिटाइजर गलव्स वितरित किए । इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि कोरोना योद्धाओं को सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य है। सही मायनों में आज ये प्रथम पंक्ति में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई कर रहे हैं। कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए भी हमें कार्य करना चाहिए। अपने परिवार से दूर पुलिस कर्मचारी पूरी निष्ठा से ड्यूटी निभा रहे हैं। इसलिए हमें भी चाहिए कि लॉकडाउन के सभी नियमों की पूरी तरह से पालन करें और स्वयं के साथ दूसरों को भी इस महामारी से बचाए।शारीरिक दूरी बनाकर रखें, हाथों को बार-बार धोते रहें और मुंह पर मास्क जरूर लगाएं। इस अवसर पर भाजपा मंत्री अनामिका शर्मा ने कहा कि इस विपदा में डाक्टर पुलिस और सफाई कर्मी साहस से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। इनके कार्य के लिए सभी लोगों को इनका मान बढ़ाना और प्रेरित करना चाहिए।