संगठन की ओर से पूरे देश में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र खोलने का लक्ष्य: कृष्ण कांड़पाल, भगवानपुर पहुंचने पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकताओं ने किया जोरदार स्वागत
भगवानपुर । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कांड़पाल का भगवानपुर पहुंचने पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कई कार्यकताओं को संगठन की जिम्मेदारी दी गई।
शनिवार को कस्बे स्थित प्राचीन लाल मंदिर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कांड़पाल ने कहा कि उत्तराखंड में 3 हजार हनुमान चालीसा केंद्र खोलने का प्रयास है। संगठन की ओर से पूरे देश में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र खोलने का लक्ष्य है। बैठक में सुधीर त्यागी को राष्ट्रीय बजरंग दल रुड़की जिले का ब्लाक मंत्री, राकेश कुमार को सोलानी पुरम रुड़की को वार्ड की जिम्मेदारी भी सौपी गई ।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष संजय बजरंगी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता शक्ति केंद्र पर मंगलवार व शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। ओर कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से शक्ति की प्राप्ति होती है। ओर हर ब्लाक में शक्ति केंद्र का संचालन किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय सह संगठन मंत्री इश्वरीय प्रसाद, क्षेत्र संगठन मंत्री मेरठ प्रांत सुभाष जोशी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अकुंश पंडित, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री बोबी प्रजापति, जिला सह मीडिया प्रभारी भगवती प्रसाद, विनोद कश्यप, दिग्विजय सैनी, विजय चौहान, संजय धीमान, सुनील बजरंगी, शुभम बिष्ट, विनित सैनी, अमन प्रजापति, लोकेश, रुद्रप्रताप, गौरव सन्नी आदि मौजूद रहे।