गुरुकुल कांगड़ी विवि में रानीपुर विधायक ने किया अखिल भारतीय स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ, कहा छात्रों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में लगा हुआ है गुरुकुल
हरिद्वार । गुरुकुल कांगड़ी विवि में चल रहे 88 वें अखिल भारतीय स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन टीमों के बीच मुकाबला हुआ। शाहबाद मार्कण्डा और सैफई स्पोर्ट्स क्लब ने जीत दर्ज की जबकि गुरुकुल की टीम ने वॉक ओवर से अगले क्रम में प्रवेश किया। दूसरे दिन खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली में जहां आज युवा खेलों से दूर होते जा रहे हैं। वहीं गुरुकुल छात्रों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। कहा कि इस प्रयास से खेल जीवन शैली के अंग बन रहे हैं। कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि खेलों के विकास में गुरुकुल हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाता आया है। गुरुकुल के इस आयोजन से देश के हॉकी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। दूसरे दिन खेले गए पहले मैच में शाहबाद मार्कण्डा और सांई सोनीपत के मध्य खेला गया। जिसमें कांटे की टक्कर में शाहबाद मार्कण्डा की टीम ने विपक्षी टीम को 2-1 से शिकस्त दी। शाहबाद मार्कण्डा के मनीष राणा ने पैनल्टी कॉर्नर से 13 वें मिनट में पहला गोल, मनप्रीत ने 16 वें मिनट में दूसरा गोल दिलाकर बढ़त दिलाई। लेकिन खेल के अंतिम समय में सांई सोनीपत ने शाहबाद की रणनीति को मात देते हुए 57 वें मिनट में एक गोल दाग दिया। लेकिन इसके बाद वह कोई दूसरा गोल नहीं कर पाई। दूसरा मैच गुरुकुल कांगड़ी विवि और टाउनहॉल क्लब शाहजहांपुर के मध्य खेला जाना था लेकिन टाउन हॉल की टीम अपने व्यक्तिगत कारणों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए बिना लौट जाने के कारण गुरुकुल की टीम को वॉकओवर दे दिया गया। तीसरा मैच हिमाचल और सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज ने एकतरफा जीत दर्ज कराते हुए विपक्षी टीम को 3-0 से करारी मात दी। विजेता टीम की ओर से फाद खान ने दो फील्ड गोल दागे जबकि एक गोल आकाश यादव द्वारा किया गया। मैच को देखने के लिए मुख्य रूप से कुलसचिव दिनेश चंद्र भट्ट, पूर्व कुलपति प्रो. विनोद कुमार, आई जे संधु, डॉ. यशवीर सिंह, यशवीर सिंह, योगेश शास्त्री, यशपाल सिंह राणा, नागेंद्र राणा, राजीव त्यागी, शिव कुमार, कपिल मिश्रा, राकेश भुटियानी आदि उपस्थित हुए।