बंद मकान में चोरों ने बोला धावा, ताला तोड़कर की हजारों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
रुड़की । बंद मकान में सेंध लगाकर चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। एक घर में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे चोर लोगों के आने के बाद भाग निकले। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली के वोट क्लब के पास मंजीत मारवाह का घर है। मंगलवार रात को उनके बंद पड़े घर में चोरों ने सेंध लगा दी। चोर घर से सिलेंडर, पंखे, टोटियां, मूर्तियां आदि सामान लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ देखा। अंदर सामान बिखरा हुआ था। मामले में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं, गंगनहर कोतवाली के पूर्वी दीनदयाल में चोर एक बंद मकान में घुस गए। स्थानीय कारोबार रॉबिन जैन ने बताया कि उनके घर के पास भोलानाथ जैन का घर है। उनका परिवार बाहर रहता है। मंगलवार देर शाम गली में कुछ लोगों ने भोलानाथ जैन के घर की छत पर कुछ संदिग्ध युवकों को देखा। युवकों को देखने पर उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही संदिग्ध युवक वहां से फरार हो गए। बताया कि इससे पहले भी आसपास के घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। सिविल लाइंस और गंगनहर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सर्दी बढ़ते ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। आए दिन चोर कहीं न कहीं सेंध लगा रहे हैं।