एनआरसी विधेयक के विरोध में निकाला जुलूस, कहा यह काला कानून

रुड़की । केंद्र द्वारा पारित एनआरसी विधेयक के विरोध में समाजसेवी डॉ नैयर काज़मी के नेतृत्व में रुड़की में विशाल जुलूस निकाला गया,जिसका नेतृत्व डॉक्टर नैयर काजमी ने किया। सती मोहल्ले से आरंभ होकर यह विशाल जुलूस मुख्य बाजार,सिविल लाइन होता हुआ रुड़की कचहरी पहुंचा।जहां पर डॉक्टर नैयर काजमी ने महामहिम राष्ट्रपति का नाम एक ज्ञापन रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को सौंपा।इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर नैयर ने कहा कि यह कानून काला कानून है तथा केंद्र सरकार ने संविधान की धज्जियां उड़ाई है। उन्होंने कहा कि आज देश के मौजूदा हालात बहुत खराब है तथा एक राजनीतिक साजिश के तहत देश के विभिन्न भागों में अल्पसंख्यकों एवं दलितों के ऊपर आने पर प्रहार किए जा रहे हैं।मंदिर- मस्जिद,हिंदू-मुस्लिम,लव जिहाद,तलाक तथा गौ रक्षा के नाम पर निर्दोष लोगों का खून बहाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश सूफी-संतों का देश है तथा इस देश में प्रेम,शांति और बंधुत्व का चिराग सदियों से जलता आया है,किंतु केंद्र की भाजपा सरकार ने इसकी जगह गिरना क्रूरता और हिंसा का माहौल देश में पैदा कर दिया है।एक विशेष समुदाय को लक्ष्य बनाकर उस पर प्रहार किए जा रहे हैं तथा मौजूदा सरकार के मंत्री और सांसद भी समुदाय विशेष के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की 6 वर्षों की विफलताओं को छुपाने के लिए देश का माहौल खराब किया जा रहा है।आज देश में महंगाई, बेरोजगारी,आसमान छू रही है।युवाओं के पास रोजगार नहीं है।आमदनी के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं।किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है लेकिन फिर भी भाजपा की सरकार द्वारा विकास का दावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही प्यार में मोहब्बत के बारे के रूप में जाना जाता रहा है,लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आई है,हमारी गंगा जमुनी संस्कृति का चेहरा विकृत हो चुका है।उन्होंने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति के लिए भाजपा को जमकर कोसा तथा कहा कि भाजपा बांटो और राज करो की सियासत कर रही है, और देश में अस्थिरता का माहौल पैदा किया जा रहा है।सत्यपाल सिंह चमार, अयूब अहमद,साबिर अली, मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद मोहसिन पार्षद व मोहम्मद जावेद,अब्दुल जब्बार, फिरोज खान,मुजफ्फर खान,हाफिज इंसाफ अली, हाजी महबूब कुरेशी,नावेद कुरैशी,बशारत अली,देवेंद्र कुमार,नवीन कुमार,डॉक्टर मणिराम,शंकर सिंह,रहमत अली,राहत खान,हाजी गुलफाम अहमद,हाजी मोहम्मद नानू,इश्तियाक अहमद,अमन,फरमान, आमिर,उबैदुल्लाह,नसीम अहमद,नसीम सामानी, मोहम्मद नौशाद आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share