अमीलाल वाल्मीकि को एक पद से हटाए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, फिलहाल 2 पद की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं अमीलाल
रुड़की । गोपाल पुत्र जयलाल निवासी मुण्डलाना ने राज्यपाल को पत्र लिखकर अमीलाल वाल्मीकि को एक पद से हटाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल उत्तराखण्ड के रूप में कराये जा रहे अनेको लोक कल्याणकारी कार्य समाज में सराहे जा रहे हैं। उत्तराखण्ड राज्य में नियम व वैधानिक रूप से शासन सत्ता का संचालन रहे, इसी के कम मे अवगतनीय है कि अमीलाल वाल्मीकि अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखण्ड का पद धारण किये हये हैं जो कि राज्य मंत्री स्तर का एवं राज्य कोष से लाभ व सुविधाओं सहित का पद है। इसके साथ-2 अमीलाल वाल्मिकी जिला हरिद्वार के अन्तर्गत विकास खण्ड नारसन के क्षेत्र हरचन्दपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य से भी निर्वाचित हैं तथा उनके द्वारा जिला पंचायत सदस्य की हैसियत से जिला पंचायत की बैठकों एवं कार्यवाहियों में भाग लिया जा रहा है, जिला पंचायत सदस्य का पद भी लाभ का पद है और दोनो पद ही लाभ के पद होने के कारण अमीलाल वाल्मीकि को कोई अधिकार एक ही समय में दो-दो पदों को धारण करने का नहीं है। इस प्रकार से श्री अमीलाल वाल्मिकी अनुचित व अवैधानिक तरीके से दोहरा पदलाभ प्राप्त कर रहे है। जो कि उत्तराखण्ड राज्य में भारी अनियमितता एवं अवैधानिकता है। इसलिये अमीलाल वाल्मिकी को दोहरे पद का लाभ समाप्त कराकर किसी एक पद पर ही बनाया रखा जाना आवश्यक एवं प्रार्थनीय है।