‘आदिपुरुष’ से पहुंची हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस, हिंदू सेना ने की फिल्म की पब्लिक एक्जीबीशन पर रोक लगाने की मांग, हाईकोर्ट में दायर की याचिका 

नई दिल्ली । ‘आदिपुरुष’ फिल्म की रिलीज होने के बाद भी मुश्किल और बढ़ गई है। दर्शकों द्वारा फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं दिया। फिल्म में हुई रामायण की कहानी से छेड़छाड़ और डायलॉग्स के स्तर ने दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है जिसके बाद अब हिंदू सेना ने ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है।

इस याचिका में हिंदू सेना ने ‘आदिपुरुष’ को पब्लिक एक्जीबीशन पर रोक लगाने की मांग की है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आदिपुरुष के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है। ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ दायर रिट याचिका में कहा गया है कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत जनहित याचिका है। इसके तहत धार्मिक नेताओं/किरदारों/फिगर्स को गलत तरीके से दिखाने और आपत्तिजनक सीन्स को हटाना होगा और फीचर फिल्म की पब्लिक स्क्रीनिंग के लिए सर्टिफाई नहीं करना होगा। बता दें कि याचिका में ‘आदिपुरुष’ पर ये आरोप लगाया गया है कि फिल्म में धार्मिक नेताओं, कैरेक्टर्स और आंकड़ों को गलत तरीके से पेश किया गया है जिससे हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। महर्षि वाल्मीकि जैसे लेखकों की लिखी हुई रामायण में जिस तरह से हिंदू धार्मिक कैरेक्टर्स के बारे में बताया गया है, फिल्म में उससे हटकर गलत सीन्स दिखाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share