ज्वालापुर विधायक के विवादित बयान के मामले में कांग्रेसियों के बयान दर्ज, एसएसपी को दिए शिकायती पत्र पर सीओ रुड़की कर रहे हैं जांच
रुड़की । ज्वालापुर विधायक के विवादित बयान के मामले में कांग्रेसियों ने बयान दर्ज कराए। आरोप है कि पिछले साल ज्वालापुर विधायक ने धनौरी में विवादित बयान दिया था। कांग्रेसियों ने इस मामले में एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था, जिसकी जांच सीओ रुड़की कर रहे हैं। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने 10 अक्तूबर 2019 को एसएसपी को तहरीर देकर बताया था कि सात अक्तूबर को ज्वालापुर विधायक ने धनौरी चौकी के सामने संविधान के खिलाफ विवादित बयान दिया था। एसएसपी ने मामले की जांच रुड़की सीओ को सौंपी थी। मंगलवार दोपहर कांग्रेसी रुड़की सीओ कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में ज्वालापुर विधायक के विवादित बयान मामले में बयान दर्ज कराए। राजेश रस्तोगी ने बताया कि जो शिकायत एसएसपी कार्यालय को भेजी गई थी उसे ही बयान बताकर दर्ज करने को कहा गया। इस मौके पर जयबीर सिंह, नरेश प्रिंस, नौमान रजा, अफजल खान, जहांगीर अंसारी, आदिल खान, गुलजार, राशिद रावत, विशाल वर्मा, मोनू कुमार, अमित सैनी, शुभ रस्तौगी, नईम त्यागी, मुराद अली, तौकीर खान, मोहन सैनी, मीरा धीमान, सुधा वर्मा, आजम अंसारी आदि ने ज्वालापुर विधायक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।