मकर संक्रांति पर धर्मनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, हर-हर गंगे का उच्चारण कर पावन डुबकी लगा रहे श्रद्धालु
हरिद्वार । मकर संक्रांति स्नान पर्व धर्मनगरी हरिद्वार सहित उत्तराखंड के समस्त गंगा घाटों पर शनिवार तड़के से गंगा स्नान जारी है। तड़के से ही लोग हर-हर गंगे का उच्चारण कर पावन डुबकी लगा रहे हैं। वहीं सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कसी हुई है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद बनाने के लिए मेला क्षेत्र को सात जोन व 17 सेक्टरों में बांटा गया है।