ग्लोबल फिनटेक इनोवेशन अवार्ड्स में रिकोग्स्क्वेयर को किया गया सम्मानित

रुड़की । आईआईटी द्वारा शुरू और वित्त पोषित स्टार्टअप रिकोग्स्क्वेयर ने ‘मोस्ट इनोवेटिव डिजिटल ऑनबोर्डिंग रोलआउट अवार्ड’ जीता है। रिकोग्स्क्वेयर को यह सम्मान स्टार्ट-अप एसोसिएशन के लिए इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मिलकर आईबीएस इंटेलिजेंस द्वारा आयोजित ग्लोबल फिनटेक इनोवेशन अवार्ड्स में दिया गया है। रिकोग्स्क्वेयर एक एआई सास-बैक्ड ईकेवाईसी और वीडियो केवाईसी प्लेटफॉर्म है जो व्यक्तिगत ऑनबोर्डिंग और आईडी सत्यापन को सुव्यवस्थित और स्वचालित करता है। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एनएसटीईडीबी की निधि योजना के साथ मिलकर आईआईटी रुड़की में टाइड्स (TIDES) बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा इसे फंडेड और डेवलप किया गया है। इस ऐप को तीन सप्ताह के भीतर एक बैंक के लिए केवाईसी टूल की उपलब्धता से ग्राहक ड्रॉप-ऑफ दर को काफी कम करने में मदद करने के लिए सम्मानित किया गया है। स्टार्टअप की सफलता प्रक्रियाओं को आसान और कुशल बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमता को प्रदर्शित करती है।
इस अवसर पर, आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत के. चतुर्वेदी ने कहा, ” मुझे बेहद खुशी है कि आईआईटी रुड़की के स्टार्टअप रिकोग्स्क्वेयर ने मोस्ट इनोवेटिव डिजिटल रोलआउट अवार्ड जीता है। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सबसे तेजी से बढ़ रहा है और उस स्तर पर हमारे स्टार्टअप का बढ़िया प्रदर्शन काफी सुखद है।” रिकोग्स्क्वेयर के सह-संस्थापक कुंवर राज ने कहा, “मुझे यह पुरस्कार जीतने पर बहुत खुशी हो रही है। मुझे हमेशा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अत्याधुनिक तकनीकों की दुनिया और आर्थिक विकास को आकार देने की उनकी क्षमता से रूबरू कराया गया है। मैं आईआईटी रुड़की का शुक्रगुजार हूं जिसने हमें अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा सपोर्ट, मेंटरशिप और मार्गदर्शन प्रदान किया है। टाइड्स की स्थापना क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए की गई है। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए, टाइड्स आईआईटी रुड़की में टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड डेवलपमेंट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट नामक एक बिजनेस इन्क्यूबेटर का संचालन और प्रबंधन करता है। टाइड्स नवीन तकनीकों के साथ नए उद्यमों को फण्ड करता है। इसके इन्क्यूबेशन सेंटर में भौतिक, तकनीकी, वित्तीय और नेटवर्किंग सहायता व सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share