नगर निगम द्वारा तेजी से कराई जा रही नालों की सफाई, महापौर गौरव गोयल ने कहा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य जारी
रुड़की । मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा व सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा प्रतिदिन रुड़की शहर के अलग-अलग वार्ड में पर्यावरण मित्रों द्वारा नालों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। जिसके लिए नगर निगम रुड़की की नाला गैंग बहुत तेजी के साथ नालों की सफाई का कार्य कर रही है, शहर में बने सभी छोटी व बड़ी नालियों का सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है। आज गीतांजलि बिहार, शेरपुर, माजरा मे बने बड़े व छोटे नालो की सफाई का कार्य किया गया। नालों में एकत्र कूड़े को निकालने का काम तेजी से करा गया। महापौर गौरव गोयल प्रतिदिन नालों की सफाई का निरीक्षण स्वयं करते हैं ताकि सफाई का कार्य पूर्ण रूप से हो उसमें कोई कमी ना रहे। नगर निगम रुड़की जलभराव की समस्या से रुड़की शहर में शहर वासियों को निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही रुड़की को स्वच्छ व सुंदर बनाने के प्रयास में शहर वासियों से सहयोग की नगर निगम उम्मीद करता है। स्वच्छ रुड़की सुंदर रुड़की के सपने को साकार करने में रुड़की वासियों की अहम भूमिका रहेगी।