रूड़की नगर निगम शुरू करेगा स्वच्छता प्रतियोगिता, मेयर गौरव गोयल का पूरा जोर शहर की स्वच्छता पर
रुड़की । नगर निगम स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। प्रतियोगिता के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के लोगों से सवाल पूछे जाएंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने वाले व्यक्तियों को आकर्षक पुरस्कार भी नगर निगम से दिए जाएंगे। रुड़की नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में तीन बार राज्य भर में पहले स्थान पर रह चुका है। नगर निगम अधिकारी राज्यभर के नगर निगम का स्वच्छता सिरमौर का ताज को बनाए रखने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। रुड़की नगर निगम अधिकारी स्वच्छता अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एक नया तरीका इख्तयार किया है। मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि वह स्वच्छता से जुड़ी एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसमें रुड़की नगर निगम क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है। प्रश्नों के सही जवाब देने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले को नगर निगम की ओर से डिनर सेट, इलेक्ट्रिक केतली और कॉफी मग दिए जाएंगे।आठ जनवरी तक जमा करने होंगे । मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि स्वच्छता से जुड़े प्रश्न अखबार के माध्यम से क्षेत्रवासियों को दिए जाएंगे। जिनका जवाब चार से आठ जनवरी तक कंट्रोल रुम के नंबर 8267906286 पर व्हाट्स एप पर भेजना होगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कारों की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी। जबकि पुरस्कार 30 जनवरी को वितरीत किए जाएंगे। मुख्य नगर आयुक्त ने बताया कि पुरस्कार लक्की ड्रा के माध्यम से निकाली जाएंगे।यह हैं पुरस्कारस्वच्छता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले दस प्रतियोगियों को 10 डिनर सेट देने की बात मुख्य नगर आयुक्त ने बतायी है। वहीं दूसरे नंबर रहने वाले पचास लोगों को इलेक्ट्रिक केतली दी जाएगी। तीसरे स्थान पर रहने वाले सौ प्रतियोगियों को इलेक्ट्रिक प्रेस दी जाएगी। वहीं सांत्वाना पुरस्कार के रूप में पांच सौ कॉफी मग भी दिए जाएंगे। फिलहाल मेयर का पूरा जोर भी शहर की स्वच्छता पर है। इन दिनों पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है ।जिसमें नाले व नालियों की सफाई तेजी से कराई जा रही है। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि पार्षदों से भी कहा गया है कि वह अपने अपने वार्ड में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें । तमाम सामाजिक संगठनों से भी इस संबंध में सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नालों व नालियों के अच्छे ढंग से सफाई होगी तो निश्चित रूप से शहर साफ सुथरा नजर आएगा । उन्होंने यह भी बताया कि जहां पर भी नाले व नालियों क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल रही है। उसकी तत्काल मरम्मत कराई जा रही है । उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह भी सभी वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं । जिन वार्डों में भी कहीं पर कूड़े के ढेर जमा होने की सूचना मिल रही है। उसे साफ कराया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता अपनाएं। सरकारी कार्यालयों के अधीक्षकों से भी इस संबंध में आग्रह किया गया है कि वह अपने कार्यालय परिसर में की सफाई पर विशेष ध्यान दे।