मसूरी में एसडीएम ने मारा छापा, अवैध निर्माण करते मिले चार मजदूर और एक ठेकेदार गिरफ्तार, लॉकडाउन के बीच चल रहा था अवैध निर्माण कार्य
मसूरी । उत्तराखंड में कोरोना के आधे मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर भी भेज दिया गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 46 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ने लॉकडाउन के बीच अवैध निर्माण होने की सूचना पर क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान चार मजदूर और एक ठेकेदार निर्माण करते पाए गए। एसडीएम के आदेश के बाद सभी पर मुकदजा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, वहीं दूसरी ओर जंगलों के बीच जुआ खेलते मिले सात नेपालियों को भी हिरासत में लिया है।