धामी सरकार में सभी क्षेत्रों का तेजी से हो रहा है विकास, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने 3 सड़कों और 20 हैंडपंप का किया उद्घाटन
पथरी। आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा मैं स्वामी यतीश्वरानंद पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पथरी के स्लीपर फैक्ट्री से लेकर चिट्ठी कोठी तक जाने वाली तीन सड़कों का 20 हैंडपंप का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उद्घाटन करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सड़कों का प्रस्ताव मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत विधानसभा चुनाव होने से पूर्व मेरे कैबिनेट मंत्री रहते हुए किया गया था। जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्वीकृत कर दिया था। आज इनका उद्घाटन कर इन सभी सड़कों को मैं जनता को समर्पित कर रहा हूं । आने वाले समय में भीहरिद्वार ग्रामीण की जनता की जो भी समस्या होगी। उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के माध्यम से हल कराया जाएगा । इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान और मंडल महामंत्री बलवंत पवार ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार जन-जन के लिए कार्य कर रही है और केंद्र सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं । कांग्रेस पार्टी भाजपा की लोक कल्याणकारी नीतियों को रोकने का काम कर रही है जिसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में देगी। हरीश रावत ने अपने मुख्यमंत्री काल में हरिद्वार ग्रामीण में एक भी काम नहीं कराया है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार धर्मेंद्र प्रधान , मांगेराम प्रधान , शुभम सैनी , उत्तम सिंह रावत , पूरन सिंह राणा ,महावीर सिंह ,अरविंद कुमार , दिनेश चौहान ,सोहन वीरपाल ,अक्षय कुमार ,रीमा गुप्ता , जितेंद्र कश्यप , विनीत प्रताप सिंह , भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित चौहान , विवेक , श्रवण चौहान , अंकित चौहान आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।