शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने वेदा ग्रीन लॉन्स में बने 40 बेड के आइसोलेशन वार्ड का उद्घाटन किया, कहा 40 बेड के आईसोलेशन वार्ड का विस्तार 80 बेड तक किया जाएगा
देहरादून । कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने देर शाम बिल्केश्वर कॉलोनी के पास वेदा ग्रीन लॉन्स में बने 40 बेड के आइसोलेशन वार्ड का उद्दघाटन किया। स्टोन क्रशर वेलफेयर एसोसिएशन भोगपुर ने इस आइसोलेशन वार्ड को बनाया है। इस मौके पर सीएमओ सरोज नैथानी, स्टोन क्रशर व्यवसाय से जुड़े निशांत भैरव, विनय चौधरी, अक्षत कुमार, संजय धींगड़ा, आशीष बंसल, रिशु बंसल भी मौजूद थे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अब समय आ गया है इस तरह के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं जिससे कि समस्या बढ़ने पर लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। जिसके लिए सरकार पूरे राज्य में तमाम वेडिंग प्वाइंट, धर्मशाला, रेस्ट हाउस तलाश रही है। श्री कौशिक ने कहा कि वेदा ग्रीन सिटी में इस 40 बेड के आईसोलेशन वार्ड का विस्तार 80 बेड तक किया जाएगा।