जी-20 उत्तराखंड में होना गर्व की बात: प्रतिभा चौहान, भाजपा महिला मोर्चा ने बनाई रंगोली, किया कार्यक्रम का स्वागत

 

रुड़की । ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी-20) के दो आयोजनों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है। ये दोनों आयोजन मई व जून 2023 में ऋषिकेश में होंगे। इसमें 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा ने जी-20 के स्वागत के लिए रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा ने आकर्षित रंगोली बनाकर पीएम मोदी का मान बढ़ाया।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा नेत्री प्रतिभा चौहान ने कहा कि उत्तराखंड को दो कार्यक्रमों की मेजबानी मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार। यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है हमारे प्रदेश को सबसे बड़े सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है। देश में तेजी से विकास कराया जा रहा है।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में भारत की विश्व पटल पर एक अलग पहचान बनी है। अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत को पूरी दुनिया में जिस तरह से मान सम्मान मिल रहा है उसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिन रात की मेहनत बड़ी वजह है। इस मौके पर नीरज, मीनू, अंजू, किरण, अनीता, सीमा, नीतू शर्मा, रीना अग्रवाल, मीनाक्षी आदि कार्यकत्री मौजूद रही।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *