जन्माष्टमी हिंदू समाज का बेहद खास पर्व, हिंदू नेता भगवती प्रसाद ने प्रशासन से जन्माष्टमी पर मांस व अंडे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की
भगवानपुर । हिंदू नेता भगवती प्रसाद ने प्रशासन से जन्माष्टमी पर मांस व अंडे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन से मांग की है। उन्होंने कहा है कि जन्माष्टमी हिंदू समाज का बेहद खास पर्व है।जन्माष्टमी पर लोग व्रत, पूजन आदि कर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं। इस अवसर पर जगह-जगह कृष्ण लीलाओं का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए जन्माष्टमी के अवसर पर क्षेत्र में मांस व अंडे की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।