धूमधाम से मनाया कुमावत समिति का स्थापना दिवस, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मेयर गौरव गोयल, कहा उत्तराखंड के निर्माण में कुमाऊँ के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान

रुड़की । गांधीनगर स्थित कुमावत समिति की ओर से आयोजित 24 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कुमाऊं के लोगों का उत्तराखंड के निर्माण में ही नहीं बल्कि विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उन्होंने कहा कि रुड़की नगर में कुमाऊं समिति द्वारा 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक एवं लोक नृत्य कार्यक्रमों के माध्यम से कुमाऊनी प्रस्तुति क्षेत्र की संस्कृति को दर्शाती है।इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने कुमाऊं समिति की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में नवज्योति पब्लिक स्कूल के बाल कलाकारों एवं बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं इस प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर जोगिंदर सिंह, हरि प्रकाश,विनय प्रताप सिंह,हर्ष प्रकाश काला, कमला बमोला,प्रभाकर पंत, महेश राणा,कोटी विपिन, कुमार त्यागी,डॉ.शालिनी जोशी,डॉ.अर्चना,दीवान सिंह,गोपाल सिंह,रमेश जोशी,मोहन पंत,हरीश भट्ट, सूरज बिष्ट,जनक रावल, संतोष बिष्ट,दीपक भट्ट,टंका प्रसाद जोशी,नारायण सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share