घर में सो रहे चार साल के बच्चे को चारपाई से उठा ले गया तेंदुआ, गन्ने के खेत में मिला शव, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
देहरादून / सितारगंज । घर में चारपाई पर सोए हुए 4 वर्ष के बच्चे को तेंदुआ उठा कर गन्ने के खेत ले गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना वन विभाग को दे दी गई है। ग्राम बिडोरा निवासी राज सिंह का चार साल का पुत्र लवजीत सिंह सोमवार शाम को घर के बाहर चारपाई में सो रहा था। इसी बीच वहां तेंदुआ आया और उसे उठा ले गया। कुछ देर बाद जब स्वजनों को वह नही दिखाई दिया तो उसकी तलाश शुरू कर दी।इसके बाद स्वजन और पड़ोसी किसी के बताने पर गन्ने के खेत की ओर खोजते हुए गए और खखरा नदी के किनारे पहुंच गए। जहां पर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया। नदी किनारे घायल अवस्था में मिले बच्चे के गले पर तेंदुए के दांतों के निशान पाए गए। बाद में गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद नानकमत्ता विडोरा मझोला क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं मौके पर पहुँची नानकमतत्ता पुलिस ने बताया कि बच्चे को सितारगंज के सरकारी अस्पताल ले जाने के बाद भी उसे नही बचाया जा सका। घटना की सूचना वन विभाग को भी दे दी गयी है।