भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बच्चों को पढ़ाया, प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए किया प्रेरित

भगवानपुर । भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बी. डी इंटर कालेज में आज बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नैतिकता व स्वच्छता पर भी बल दिया। बच्चों के नाखून, साफ-सफाई और विद्यालय सफाई का भी निरीक्षण करते हुए बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया व गंदगी से होने वाली हानियों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति, परिवर्तन और प्रसन्नता का स्तर वहां के नागरिकों के मध्य समझ, सहयोग, पारस्परिक सम्मान, नवाचार में रुचि तथा मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के परिमाण पर निर्भर करता है। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक बच्चे के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का उत्तरदायित्व राष्ट्र तथा समाज स्वीकार कर ईमानदारी से इसका क्रियान्वयन करे। साथ ही प्रत्येक बच्चे को ज्ञान, कौशल, मानवीय संवेदनाओं और मूल्यों को सीखने तथा जीवन में उतारने के लिए आवश्यक वातावरण, सहयोग, मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन मिले। अर्थात हर एक बच्चे को प्रशिक्षित, प्रतिबद्ध तथा उत्साही अध्यापक मिलें और उनसे बच्चों को रुचिकर ढंग से सही विद्या और अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share