सुभाष वर्मा ने ली जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने फूलों का गुलदस्ता देकर दी बधाई
हरिद्वार । नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने सोमवार को शपथ ली। डीएम दीपेंद्र चौधरी ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी और तुरंत देहरादून को निकल गए। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का शपथ ग्रहण समारोह मात्र चार मिनट तक चला। सुभाष वर्मा आए हुए अतिथिगणों का धन्यवाद तक नहीं कर सके। उधर, समारोह में कांग्रेस के अधिकांश सदस्यों का पूरा बहिष्कार दिखाई दिया। उल्लेखनीय है कि 47 सदस्यों वाले जिला पंचायत में छह सदस्यों के बूते पर भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता था। 45 सदस्यों द्वारा किए मतदान में सुभाष वर्मा को 25 मत मिले थे। समारोह में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल, विधायक देशराज कर्णवाल, प्रदीप बत्रा, कुंवर प्रणव चैंपियन, पूर्व विधायक सुरेश जैन, डॉ. नरेंद्र सिंह, रुड़की मेयर गौरव गोयल, जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल चौहान, मयंक गुप्ता, विनय रोहिला आदि शामिल थे।