समाज में महिलाएं एवं बालिकाओं के प्रति हो रही घटनाएं चिंताजनक: गौरव गोयल, राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयंसेवी छात्राओं ने लिया भाग
रुड़की । मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के भंगेडी स्थित शिविर के छठे दिन स्वयंसेवी छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया,जिसमें रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,भारत में अनेकता में एकता व अन्य कई माध्यम से लोगों को एकता का संदेश दिया। प्रतियोगिता में अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल में रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से बनी आकृतियों को देखकर छात्राओं का उत्साह वर्धन बढ़ाया तथा कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता एवं सुरक्षा के प्रति जो संदेश दिया जाता है उससे महिलाओं में घरेलू हिंसा से संरक्षण,कन्या भ्रूण हत्या आदि के प्रति जागरूकता मिलती है।उन्होंने कहा कि हमारे समाज में आज महिलाएं एवं बालिकाओं के प्रति हो रही घटनाएं चिंताजनक हैं,जिसके प्रति सजग रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अनूप कुमार वर्मा ने स्वयंसेवी छात्राओं को मेहंदी वेस्ट मेटेरियल में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं कोअच्छा प्रदर्शन करने पर उनका उत्साहवर्धन किया तथा अतिथि द्वारा प्रथम,द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण शर्मा, श्रीमती शशि कल्याण तथा मीरा पाहवा आदि मौजूद रहे। प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सम्मानित की गई छात्राएं पूजा,प्रियंका,सानिया,रीता प्रजापति,सोनम,संगीता, अमरीन,शिवानी थापा, रितिका,राजश्री, कोमल,दिव्या राही,वंशिका, मुस्कान,वर्षा,लक्ष्मी,मुस्कान,निधि भट्ट,ज्योति,अपूर्वा नीरु आदि।