प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इमलीखेड़ा में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत किया गया पौधारोपण, लदाख में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
कलियर । समर्पण जन कल्याण संगठन, रूड़की द्वारा अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश की श्रृंखला को आगे बढाते हुए उक्त संस्था की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, इमलीखेड़ा भगवानपुर अमृत वाटिका का निर्माण करने पहुची। इमली खेड़ा स्वास्थ्य केन्द्र में पौधा रोपण कार्यक्रम के साथ ही कल लेह लदाख में सैनिक वाहन के खाई में गिरने से शहीद हुए वीर जवान को आज का पौधारोपण कार्यक्रम समर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई और साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ईमलीखेड़ा स्वास्थ्य टीम व समर्पण जन कल्याण संगठन की टीम ने मौण धारण कर परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना कि इन सभी वीर जवानों की दिवंगत आत्मा को अपने चरणो में स्थान दे। इस मौके पर ईमलीखेड़ा स्वास्थ्य प्रागंण में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० डल्ली रमन प्रभारी चिकित्सक अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, इमलीखेड़ा एवं उनकी पत्नी दिव्या शर्मा रहे। इस अवसर पर डॉ० रमन द्वारा कहा गया कि जैसा मैने समर्पण संस्था के बारे में सुना था वह आज सत्य हुआ आज मैने उनके साथ मिलकर जो कार्य किया है वह एक अनमोल कार्य है यह कार्य न तो संस्था के निजी हित के लिए है और न ही मेरे । आज जो संस्था के द्वारा पौधे रोपण किये गये है उनमें से अनेको पेड पौधे जडी बुटी, फल एवं फुलों के पौधे है जो जनहित में अति महत्वपूर्ण होगें। जिसमें हार श्रृंगार नीम, अर्जून, आंवला, रूद्राक्ष, पीपल, जामून, आम, बरगद, चम्पा चमेली, चांदनी, आडू, लोकाट, लीची एवं नाशपाती इत्यादि पौधो को रोपित किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने इमलीखेड़ा स्वास्थ्य केन्द्र के सभी सदस्यों को धन्यवाद किया और कहा कि नगरवासी एवं क्षेत्र में जहां भी पौधारोपण हेतु बुलायेगा समर्पण टीम वहां भी पौधारोपण करने पहुचेगी। इस मौके पर डॉ० देशपाल, ब्रिजेश कुमार, अरविन्द कुमार, मनीष कुमार, रविन्द्र प्रताप सिंह, विजय शर्मा, मनोज कुमार, पर्यावरण प्रभारी संदीप यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, उपाध्यक्ष संजीव सैनी, संदीप गोयल, नवीन त्यागी, विकास सैनी, अंकुर त्यागी, विक्रांत बर्मन, सुरज गुप्ता, राहुल चान्दना, निशांत राणा, शिव यादव, देवांश गोयल, वेदांश त्यागी एवं आयांश त्यागी इत्यादि मौजूद रहे।