संत गुरु रविदास ने सार्थकता से जीवन जीने की प्रेरणा दी, भाजपा युवा नेता रचित अग्रवाल ने लिया संत शिरोमणि रविदास का आर्शीवाद
भगवानपुर । भाजपा नेता नेता रचित अग्रवाल ने रविदास जयंती पर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान भाजपा युवा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को महापुरुषों के जीवन चरित्र से सीख लेकर जीवन को सार्थकता से जीना चाहिए। संत गुरु रविदास ने मानवता को सन्मार्ग दिखाया है। भक्ति काल में महापुरुषों ने भक्ति के माध्यम से भगवान को पाने का मार्ग प्रशस्त किया था। कहा कि । संत रविदास मध्य युगीन भारत के महान सुधारक थे। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों को दूर करते हुए सभी को एकता के सूत्र पिरोने का कार्य किया।
भक्तिकाल में संत महापुरुषों ने समाज सुधार का एक सशक्त संदेश दिया था और भगवान से जुड़ने की राह समस्त मानव जाति को दिखाई थी। संत महापुरुष किसी एक विशेष वर्ग के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानव जाति के होते हैं। हम सभी को सभ्य समाज की स्थापना के लिए अपना सकारात्मक योगदान देना चाहिए और मानव हित के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। महापुरुषों के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए एक समान नीतियां बना रही है।