एसएसपी अजय सिंह ने 27 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, थाना प्रभारियों को दी परफारमेंस सुधारने की हिदायत

हरिद्वार । एसएसपी अजय सिंह ने क्राइम मीटिंग ली। नशा और गौकशी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि ड्रग ट्रैफिकिंग रोकने में उम्मीद के मुताबिक काम नहीं हो पा रहा है। इसलिए सभी थाना प्रभारी अपनी परफॉरमेंस में सुधार लाएं। बेहतर कार्य करते हुए घटनाओं का खुलासे करने में अहम योगदान देने वाले 27 पुलिसकर्मियों को इस दौरान सम्मानित किया गया।

एसएसपी ने साफ चेताया कि बिना काम थानेदारी की उम्मीद न करें। हमारा उद्देश्य अपराध को छुपाना नहीं, बल्कि उनका खुलासा करना है। अपराध छुपाने से अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं और इसका नतीजा हमें बढ़े हुए क्राइम ग्राफ में दिखता है। एसएसपी अजय सिंह ने 27 जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी अन्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं। थाने में लगाए गए बोर्ड किसी भी संस्था या कंपनी के प्रमोशन के लिए नही हैं। सभी प्रभारी इस बात को ध्यान में रखें कि बोर्ड में एकरूपता हो और उनमें किसी कंपनी का नाम अंकित न हो। इस दौरान प्रशक्षिु आईपीएस निहारिका तोमर, एसपी देहात एसके सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर निहारिका सेमवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व थाना कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *