मेरे लिए सभी एक समान कराएंगे हर क्षेत्र का विकास, जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सुभाष वर्मा ने किया सभी का आभार व्यक्त

हरिद्वार । नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा है कि उनके लिए सभी समान हैं और वह सभी क्षेत्रों का समान रूप से ही विकास कराएंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में जो भी अच्छे से अच्छा हो सकेगा वह जरूर कराएंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत को लेकर आमजन की धारणा काफी समय से कुछ गलत चली आ रही है। वह उसे सुधारने की हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यों में पारदर्शिता बरती जाएगी और जिला पंचायत की व्यवस्था बेहतर की जाएगी। उन्होंने समर्थ जिला पंचायत सदस्य का धन्यवाद किया और उनका आभार जताया और कहा है कि वह उनसे सलाह मशविरा किए बिना कोई भी फैसला नहीं लेंगे। जो भी फैसला लिया जाएगा वह जिला पंचायत के हित में लिया जाएगा। जनपद की जनता के हित में लिया जाएगा । यदि पूर्व में कोई टेक्स थोपा गया है तो उस पर पुनर्विचार किया जाएगा। जनता की भावनाओं के अनुरूप काम किए जाएंगे। सुभाष वर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का हृदय से आभार जताया और कहा कि उन्होंने उन जैसे छोटे से कार्यकर्ता को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ाने लायक समझा। इसके लिए वह उनके हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया है कि उन्होंने उनके प्रति सद्भाव रखा। सुभाष वर्मा ने कहा कि पूरे जनपद में ग्रामीण बाजार विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे इसके लिए जल्द ही रूपरेखा तैयार कराई जाएगी। ग्रामीण बाजार विकसित होने से जहां ग्रामीणों के सुविधा पास होगी तो वहीं जिला पंचायत की आय के स्रोत भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में यदि कहीं पर कोई गड़बड़ी हुई है तो उस संबंध में भी वह समर्थित जिला पंचायत सदस्यों से बातचीत कर कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत सारे जिला पंचायत सदस्यों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका खुलकर समर्थन किया है। सभी ने विकास के एजेंडे पर उन्हें समर्थन दिया है। उनका भरोसा टूटने नहीं दिया जाएगा। विकास के एजेंडे पर ही काम किया जाएगा। कोशिश होगी कि राज्य सरकार से हरिद्वार जनपद के लिए अधिक से अधिक बजट आवंटित कराया जाए ताकि संपूर्ण विकास हो सके। उन्होंने कांग्रेस, भाजपा, बसपा के वरिष्ठ नेताओं का भी आभार जताया जिन्होंने कि चुनाव के दौरान उनके प्रति हमदर्दी रखी और विकास के जान जाने पर उनका सहयोग किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य दुर्भावना वश नहीं किया जाएगा। लेकिन जो गड़बड़ियां है उन्हें सुधारने का काम भी तेजी से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share