दिल्ली के भारत मण्डपम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में डीपीएस रानीपुर के विज्ञान मॉडल का चयन
हरिद्वार । नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के कक्षा नौ के दो छात्रों अनंत वर्मा तथा जयवर्धन भंडारी द्वारा निर्मित स्मार्ट चिकित्सालय का मॉडल चयनित किया गया। दोनों छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मॉडल को प्रस्तुत किया था। चयनित मॉडल में अत्याधुनिक अग्निरोधक, डिप सेंसर एवं डोर सेंसर की कार्य प्रणाली को दर्शाया गया। साथ ही अवसाद को कम करने के लिए ब्लू-टी नामक पेय पदार्थ का भी प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीपीएस रानीपुर के मॉडल का अवलोकन कर छात्रों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। दोनों छात्रों ने यह एआई आधारित मॉडल डीपीएस रानीपुर के शिक्षकों सौम्या जग्गा, अभिव्यंजना तिवारी, पारूल गोगना, पुर्णिमा शर्मा एवं स्वाति सैनी के मागदर्शन में तैयार किया। प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने इसे विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए चयनित छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को बधाई दी।