तीन बार तलाक देने का आरोप, दहेज के लिए किया प्रताड़ित, जान से मारने की दी धमकी
भगवानपुर । घाड़ क्षेत्र निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जान से मारने की धमकी देने तथा पति की ओर से तीन बार तलाक कहे जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी।पुलिस के अनुसार घाड़ क्षेत्र के धीरमाजरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी नोमान निवासी हरजोली जोझा थाना झबरेड़ा के साथ कराई थी। कुछ दिनों के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।