हाल्लूमजरा ग्राम पंचायत से प्रधान पद की प्रत्याशी लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी को विकास के नाम पर मिल रहा समर्थन, हर जगह दिखाई दे रहा है चुनाव चिन्ह “इमली”
भगवानपुर । ग्राम पंचायत हाल्लूमजरा से प्रधान पद की प्रत्याशी लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी को भारी समर्थन मिल रहा है। गांव में उन्होंने प्रचार में बढ़त बना ली है। उनका चुनाव चिन्ह इमली हर दीवार हर मोहल्ले और हर बैलेट लोगों के घर में पहुंचा। हर तरफ इमली चुनाव चिन्ह ही नजर आ रहा है।प्रधान पद की प्रत्याशी लोकेश सैनी ने समर्थन के लिए गांववासियों का आभार जताते हुए कहा कि विकास कार्यों में वह कभी कमी नहीं आने देंगी। विकास कार्य ग्रामीणों के अनुरुप किए जाएंगे। समाजसेवी राजेश सैनी ने कहा कि वह लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे। ग्राम पंचायत में जो भी समस्याएं है उनको दुरुस्त करने का कार्य सबसे पहले किया जाएगा।