भगवानपुर में अधिवक्ताओं ने ली भाजपा की प्राथमिक सदस्यता, कहा-बीजेपी देश की सच्ची हितैषी
भगवानपुर । भगवानपुर तहसील में चौ. अनुभव एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक वेबसाइट पर मिस्ड कॉल के माध्यम से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सदस्यता ग्रहण की। अधिवक्ताओं ने कहा कि पिछले 10 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में देश की दशा व दिशा बदली है। दुनिया में भाजपा का परचम लहराया है। भाजपा ने हमेशा राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य किया, इसलिए अधिक से अधिक व्यक्तियों को भाजपा की सदस्यता लेनी चाहिए। एडवोकेट अनिल सैनी, एडवोकेट प्रवीण सैनी, एडवोकेट कुलदीप सैनी, एडवोकेट सचिन चौधरी, एडवोकेट जितेंद्र चौहान, प्रमोद कुमार, निक्की सैनी एडवोकेट, कादिर एडवोकेट, हिमांशु परमार एडवोकेट, राहुल एडवोकेट, हितेश सैनी आदि मौजूद रहे।