उत्तराखंड में एआईएमआईएम पार्टी के गठन की घोषणा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सियासी ताकत हासिल करके ही आगे बढ़ा जा सकता
रुड़की । उत्तराखंड में ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का विधिवत गठन किया गया। रुड़की में हुई सभा में सदस्यता अभियान शुरू किया गया। एआईएमआईएम के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि सियासी ताकत हासिल करके ही आगे बढ़ा जा सकता है। रुड़की के सत्ती मोहल्ला में हुई सभा में सदस्यता अभियान के साथ ही पार्टी का गठन किया गया। बताया कि पार्टी के प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तराखंड में पार्टी गठन की मंजूरी दी है। मुख्य अतिथि एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि लोकतंत्र में सियासी ताकत का अपना महत्व है। सियासी ताकत पाकर ही नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी, एनपीआर लाया जा रहा है। कहा कि संविधान को बचाने के लिए इसकी मुखालफत जारी रहेगी। कहा कि मुस्लिमों को सभी पार्टियों ने छला है। लंबे समय तक समाज कांग्रेस के साथ रहा लेकिन समाज का भला नहीं हुआ। एआईएमआईएम ने कभी भी भाजपा को वोट नहीं दिया। आज हम पर इल्जाम लगाया जाता है। कांग्रेस, भाजपा के साथ आरएसएस पर भी निशाना साधा। कहा कि उत्तर प्रदेश में 56 जिलों में पार्टी संगठन काम कर रहा है।