भगवानपुर टोल प्लाजा पर क्रॉसिंग खुलवाने को लेकर नोकझोंक, पुलिस ने कराया मामले को शांत
भगवानपुर । भगवानपुर टोल प्लाजा पर दो दिन से ड्रम लगाकर क्रासिंग बंद कर दिया गया था। ट्रांसपोर्टरों ने ड्रमों को हटाना शुरू किया तो उनकी टोल प्लाजा कर्मियों से नोकझोंक हो गई। पुलिस ने मामले को शांत कराया। ट्रांसपोर्टरों ने जेएम से मिलकर क्रॉसिंग खुलवाने की मांग की।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टर टोल प्लाजा पर एकत्र हो गए। वह नारेबाजी कर टोल प्लाजा पर बंद क्रॉसिंग को खुलवाने लगे। इसको लेकर ट्रांसपोर्टरों और टोल प्लाजा कर्मचारियों के बीच विवाद पैदा हो गया। दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। इस मौके पर आदेश सैनी सम्राट ने आरोप लगाया कि गलत तरीके से क्रॉसिंग को बंद किया गया है। खड़े ट्रकों का भी मशीन ले जाकर टोल काटा जा रहा है। टोल पर चालक-परिचालकों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इसके बाद ट्रांसपोर्टर तहसील कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने जेएम से मिलकर क्रॉसिंग को खुलवाए जाने की मांग की।