भाजपा विधायक आदेश चौहान ने डीएम से 528 ईडब्ल्यूएस मकानों के पात्र लोगों को नगर पालिका में पंजीकरण जाने की मांग की

हरिद्वार । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने जिलाधिकारी हरिद्वार उपाध्यक्ष हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पांडे से मिलकर 528 ईडब्ल्यूएस मकानों के पात्र लोगों को नगर पालिका में पंजीकरण जाने की मांग की है।विधायक आदेश चौहान ने जिलाधिकारी/ उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण विनय शंकर पांडे को बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना से हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सिडकुल मे बनाये जा रहे 528 ईडब्ल्यूएस मकानों के पात्र लोगों के नगर पालिका में पंजीकरण नहीं हुआ है। इस कारण संबंधित परिवार योजना से वंचित रह गए है। उन्होंने गरीब लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए पुनः नगर पालिका में पंजीकरण जारी करने को कहा। जिलाधिकारी जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व में शिवालिकनगर नगरपालिका में गरीब लोगों के लिए जो पंजीकरण खोले गए थे । बेहतर प्रचार-प्रसार के अभाव में बहुत से लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पाया। जिस कारण बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होने कहा कि समाज के अंतिम छोर वाले व्यक्ति को इस योजना के लाभ दिलाने हेतु हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण एवं सम्बन्धित निकाय को बेहतर प्रचार-प्रसार एवं समन्वय के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा।जिलाधिकारी ने नगर पालिका शिवालिकनगर एवं हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा यथाशीघ्र कैंप लगाकर पात्र लोगों हेतु पुनः पंजीकरण शुरू करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *